नमस्कार दोस्तों बहुत स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में आज किस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि अगर आप आईटीआई करना चाहते हैं तो कौन सी ऐसी ट्रेड है जो आपको बेहतरीन रोजगार के अवसर देती हैं और अगर आपके जैसे आईटीआई करते हैं तो आप अपना स्वयं का बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं आईटीआई की बेहतरीन ट्रेड्स .
1 इलेक्ट्रॉनिक /इलेक्ट्रीशियन - आजकल प्रत्येक मशीनें बिजली से चलने वाली आ गई है कारखाने बड़ी-बड़ी मिलो आदि में विद्युत चालित मशीनों का प्रयोग किया जाता है साथ ही हमारे रोजमर्रा की जिंदगी मेरी विद्युत उपकरणों का उपयोग किया जाता है इलेक्ट्रीशियन एक ऐसी ट्रेड है जिससे आप तो इलेक्ट्रिकल उपकरणों को चलाने उनकी मरम्मत कर ने आदि का हुनर सीखते हैं |
2 फिटर \वेल्डर - यह दोनो ट्रेड्स आपको धातुओं के वेल्डिंग उनको आकार ढांचे में डालना आदि का हुनर प्रदान करती है इससे आप स्वयं का रोजगार अथवा बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हैं
3 व्हीकल मैकेनिक - इनके अंतर्गत ट्रैक्टर मोटरसाइकिल कार आदि को सुधारने और उनकी मरम्मत आदि का हुनर सिखाया जाता है जिससे आप अपने स्वयं का रोजगार शुरु कर सकते हैं
4 ब्यूटीशियन - इसके अंतर्गत आपको हेयर कटिंग मेकअप आदि कलाओं का हुनर सिखाया जाता है जिससे आप आसानी से स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते हैं और अच्छी आम दानी कर सकते हैं
5 स्टेनोग्राफर- यह एक भाषा अथवा लिपि है जिसमें किसी भी बात अथवा अक्षर को रेखाओं के द्वारा दर्शाया जाता है लगभग सभी कंपनियों और सरकारी संस्थानों विद्यालयों आदि में स्टेनोग्राफर की आवश्यकता होती है इस ट्रेड से आप आसानी से रोजगार पा सकते हैं |
6 copa - इसमें आपको कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है कोपा का मतलब कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट होता है इससे आप कंप्यूटर से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं वर्तमान में कंप्यूटर एक उपयोगी उपकरण है कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है लगभग हर संस्थान कार्यालय आदि में कंप्यूटर का कार्य होता है अतः ट्रेड आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकती है
तो दोस्तों यह थी आईटीआई की कुछ ऐसी ट्रेड जिनसे आप आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं|
कोई टिप्पणी नहीं:
if you have any doubt please let me know.